इंदौर. नीमच जेल से चार अपराधियों के फरार होने के बाद इंदौर में भी पुलिस अभिरक्षा से एक आदतन अपराधी के हथकड़ी समेत भागने का मामला सामने आया है। रविवार रात मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल आया बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। वह रविवार को गांधी नगर क्षेत्र में हथियार लेकर घूम रहा था, जहां उसने एक बच्ची का गला दबा दिया था, जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था। मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।