अब अपने कार पर रखें पल-पल की नजर , श्याओमी का 70माई प्रो डैश कैमरा करेगा मदद

2019-06-24 862

गैजेट डेस्क. कार ड्राईविंग के दौरान सतर्क रहना बहुत जरुरी है। ऐसे में ऐक्सीडेंट का डर सबको होता है। ना सिर्फ एक्सीडेंट ब्लकी पार्किंग से चोरी होने का डर भी एक बहुत बड़ी चिंता का कारण हो सकता है। ऐसे में 

श्याओमी का 70माई प्रो डैश कैमरा आपके ड्राईविंग के दौरान रास्तो की वीडियो को करेगा रिकॉर्ड , आस-पास के गाड़ियों की देगा अलर्ट और चोरी होने पर जीपीएस से लोकेशन ट्रैक करके करेगा इंफॉर्म। इस वीडियो से जानिये 70माई प्रो डैश कैमरा के बाकी फीचर्स । 

Videos similaires