वाट्सएप ग्रुप से बेटी-दामाद के साथ चला रही थी सेक्स रैकेट, 5 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

2019-06-24 15

इंदौर शहर के पॉश इलाके प्राइम सिटी कॉलोनी में दो माह से किराए के मकान में चल रहा एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया है. इसका संचालन एक महिला अपनी बेटी और दामाद के साथ मिलकर करती थी. मामले में महिला-पुरुष मिलाकर नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें 5 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. एएसपी प्रशांत चौबे के मुताबिक, पुलिस को बापट चौराहे की सूचना पेटी में शिकायत मिली थी कि प्राइम सिटी कॉलोनी में एक महिला सेक्स रैकेट चलाती है. इस पर हीरा नगर थाने की एसआई सुमन तिवारी की टीम को वहां भेजा गया तो मकान नंबर 64 में सेक्स रैकेट चलने का खुलासा हुआ. इसका संचालन 37 वर्षीय महिला कर रही थी.

Free Traffic Exchange

Videos similaires