lawyer shot dead in uttar pradesh prayagraj
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष अधिवक्ता दरवेश यादव की हत्या से सूबे में खराब माहौल अभी ठीक भी नहीं हुआ था कि प्रयागराज जिले में रविवार की रात सनसनीखेज वारदात हुई। शहर से घर जा रहे एक अधिवक्ता को गोली मार दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो मौके पर घायल वकील सुशील पटेल जिंदा थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता की मौत की खबर जैसे ही फैली जिला कचहरी के अधिवक्ता पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और हंगामा शुरू शुरू हो गया। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया और रात में जांच के लिए दो टीमें गठित कर दी हैं।