मुजफ्फरनगर दंगे के गवाह का एनकाउंटर करने का आरोप, पुलिस बोली नहीं है गवाह

2019-06-23 1,880

कुछ पुलिसकर्मी सादा वर्दी में घर में घुस आए. ये लोग घर में मौजूद इकराम को घसीटकर ले जाने लगे. जब विरोध किया तो इकराम और घर की महिलाओं के साथ मारपीट की गई. इकराम पर तीन गोली चलाई गईं. 25 जून को इकराम की बेटी का निकाह है. घर में दहशत का माहौल है.”