अमेठी. केंद्रीय बाल एवं महिला कल्याण व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में प्रवास के दूसरे दिन विकास कार्यों की समीक्षा के साथ दिन की शुरूआत की। कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए उन्होंने अन्नप्राशन व गोद भराई की रस्म के कार्यक्रम में पहुंची। उन्होंने शिशुओं को जहां जीवन का पहला निवाला खिलाया वहीं, 25 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश व भारत सरकार अमेठी के विकास के लिए 24 घंटे तत्पर है।