चाउमीन खाने के बाद 3 साल के बच्चे के फेफड़े फटे

2019-06-23 1,580

यमुनानगर. सड़क के किनारे स्टॉल पर बिक रही चाउमीन जानलेवा हो सकती है। यमुनानगर में पिछले दिनों चाउमीन खाने के बाद 3 साल के उस्मान के दोनों फोफड़े फट गए। शरीर भी अचानक काला पड़ गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बमुश्किल जान बचाई। डॉक्टरों का कहना है कि चाउमीन में स्वाद के लिए खतरनाक एसिड का इस्तेमाल सेहत के लिए खतरनाक है।

Videos similaires