इंदौर. छोटी ग्वालटोली स्थित नजूल की जमीन पर शनिवार को नगर निगम के अमले को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। एक बुजुर्ग महिला विरोध स्वरूप जेसीबी के नीचे लेट गई। बड़ी मशक्कत के बाद महिला पुलिस ने निकला। उसके बाद कार्रवाई की।
निगम का अमला सुबह 11 बजे पहुंचा। छोटी ग्वालटोली पुलिस के इंतजार में एक घंटे देरी से निगम की कार्रवाई शुरू हो पाई। इस दौरान नजूल की जमीन से दो झोपड़े हटाए गए। छोटी ग्वालटोली हंसोबाई व तुुलसा बाई यादव द्वारा मध्य रोड पर दो टापरे लगभग 2000 वर्गफीट बनाकर अतिक्रमण किया गया था, जिसे कार्यवाही कर हटाया गया। कार्रवाई के दौरान हंसोबाई जेसीबी के नीचे लेट गई, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद महिला और पुरुष पुलिस ने निकला। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी असित खरे, सुधीर गुलवे व अन्य कर्मचारी उपस्थित थें।