सोते वक्त गला रेतकर मारा

2019-06-22 1,292

नई दिल्ली. दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में धारदार हथियार से गला रेतकर महिला और तीन बच्चों की हत्या कर दी गई। आरोप महिला के पति पर है। पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उपेंद्र शुक्ला ट्यूशन टीचर है। पुलिस को उसके तनाव से ग्रसित होने का शक है। वारदात के वक्त उसकी सास दूसरे कमरे में सो रही थी।



 



डीसीपी (साउथ) विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को महरौली स्थित घर से एक नोट मिला है, जिसमें आरोपी उपेंद्र ने पत्नी अर्चना और तीन बच्चों की हत्या करने की बात लिखी है। उसके बच्चों की उम्र 2, 5 और 6 साल थी। वारदात के वक्त उपेंद्र की सास दूसरे कमरे में सो रही थी। फिलहाल, वारदात के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Videos similaires