रुद्रपुर के किच्छा रोड पर गल्फार कंपनी द्वारा बनाए गए टोल प्लाजा को रुद्रपुर के दंबग भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जबरन बंद करा दिया. बाजपुर-सितारगंज एनएच 74 सड़क चौड़ीकरण का अधूरा काम शुरू कराने की मांग को लेकर आज विधायक ने एक घंटे तक टोल प्लाजा पर जमकर उत्पात मचाते हुए टोल प्लॉजा के सभी बैरीयर को अपने समर्थकों के साथ खोल दिया. इस कारण टोल प्लॉजा से हजारों वाहन बिना टोल टैक्स दिए ही निकल गए. जिस समय भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल टोल प्लाजा पर हंगामा कर रहे थे, उस वक्त मौके पर पुलिस और पीएसी के जवान भी मौजूद थे. बावजूद इसके विधायक और उनके सौकड़ों समर्थकों ने टोल प्लॉजा पर जमकर बवाल किया. उधर इस पूरे मामले पर गल्फार कंपनी के किसी भी अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.