Watch Video: BSP MP Atul rai surrenders in varanasi court
वाराणसी। बसपा सांसद अतुल राय को वाराणसी की अदालत ने 14 दिन के लिए जेल भिजवाने का आदेश दिया है। अतुल राय पर एक छात्रा से रेप के आरोप हैं। वह 2019 की लोकसभा चुनाव में बसपा के सीट पर घोसी से इलेक्शन जीते। तब से फरार ही चल रहे थे। अब जब उन्होंने वाराणसी के CJM फस्ट कोर्ट में सरेंडर किया तो कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन के लिए जेल भेजने का आदेश दे दिया।अब अतुल राय का कहना है कि यूपी सरकार इसलिए ये सब कर रही है क्योंकि मैं एक विपक्षी हूं। ''