गृहमंत्री बच्चन ने महाकाल के दर्शन किए

2019-06-22 110

उज्जैन. प्रदेश के गृह, जेल, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री बाला बच्चन शनिवार काे कानून व्यवस्था की समीक्षा करने उज्जैन पहुंचे। समीक्षा बैठक के पहले वे इंदौर से सीधे बाबा महाकाल के दर्शन को मंदिर पहुंचे। गृहमंत्री ने यहां मंत्रोचार के बीच बाबा का अभिषेक किया। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली के साथ मप्र सहित देशभर में अच्छी बारिश की कामना की।



बाबा महाकाल के दर्शन के बाद गृहमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां सभी अधिकारियों से एक-एक कर उज्जैन जिले सहित पूरे संभाग के बारे में चर्चा कर रहे हैं। गृहमंत्री ने सभी अधिकारियों को कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्ती से निपटने को कहा है। इसके बाद वे संभाग के जेल अधिकारियों के साथ बैठक भी बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। 

Videos similaires