जयपुर के महेश नगर गोपालपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. तकरीबन आधे घंटे तक बदमाशों ने पंप पर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की. बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप पर मचाए गए हंगामे और मारपीट की यह करतूत पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बता दें की बदमाशों ने हंगामे के दौरान पेट्रोल पंप पर आग लगाने की भी कोशिश की. वहीं इस दौरान पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने आए लोगों को भी बदमाशों के गुस्से की सामना करना पड़ा. बदमाशों ने लोगों की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. आरोप है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद का उम्मीदवार मुकेश चौधरी पर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है. मुकेश चौधरी के नाम की टीशर्ट पहने आए बदमाशों ने ना केवल तोड़फोड की, बल्कि पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने का भी प्रयास किया. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने मुकेश चौधरी और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है.