वॉल्वो ने बनाया कैकड़े जैसा चलने वाला मिलिट्री व्हीकल

2019-06-21 1,645

ऑटो डेस्क. वॉल्वो की स्वामित्व कंपनी आर्कूस ने हाल ही में अपने नए मिलिट्री व्हीकल स्कारबी के फुटेज स्कारबी जारी किए है, जिसमें इसे बिना मोड़े दाएं-बाएं चलते देखा जा सकता है, जो चलते समय कैकड़े की तरह लग रहा है। जल्द ही इसे फ्रेंच आर्मी अपने बेड़े में शामिल करेगी। आर्कूस खासतौर पर आर्मी के लिए ऐसे वाहन बनाती है जो युद्धभूमि में इस्तेमाल में इस्तेमाल हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे स्कारबी और बिटल नाम दिया गया है। इसे टैंक की तरह डिजाइन दिया गया है।

Videos similaires