2018 के ऑटो एक्सपो में एसपी कांसेप्ट के रूप में अपनी शुरुआत करने वाली KIA ने साकार रूप ले लिया है। कंपनी ने सेल्टॉस के रूप में अपनी पहली एसयूवी को भारत में अनवील कर दिया है। सेल्टॉस में सेगमेंट फर्स्ट 14 टर्बो जीडीआई 7 डीसीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। ये कारपहले दिन से बीएस6 इंजन के साथ होगी लॉन्च इसके साथही ये कार8 रंगों व दो टोन केविकल्पों में उपलब्ध होगा।डीजल व पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध ये कारऑटोमेटिक व मैनुअल दोनों विकल्पों में मौजूद होगी। इस कार से जुड़ी और जानकारी जानने के लिए देखेंये विडियो।