बांग्लादेश पर 48 रन की जीत पर बोले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर। ये जीत हमारे लिए बेहद अच्छी रही, हमें 2 पॉइंट मिले।मेरा काम टीम को अच्छी शुरुआत देना है और रन बनाना है। ये विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहद अच्छा था। वहीं बॉलर्स के लिए यहां बॉल डालना चुनौती है...