मजदूर से जूता साफ कराने वाले डीएम फिर विवादों में

2019-06-21 145

अमेठी. गौ संरक्षण केंद्र में मजूदर से जूते साफ कराने वाले अमेठी के डीएम डॉ. राम मनोहर मिश्र एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। स्वच्छ भारत मिशन को लेकर डीएम ने कहा कि यदि कोई सड़क किनारे या खुले में शौच करते हुए मिले तो उसका वीडियो बनाइए, मुकदमा लिखिए। खुराफात करे तो लाठियों से पीटकर हवालात में डालिए।

Videos similaires