गैंगस्टर के गुर्गे के बेटे ने बनाई गैंग

2019-06-20 42

इंदौर. कुख्यात गैंगस्टर शाकिर चाचा के गुर्गे का बेटा अपनी गैंग बनाकर गुंडा टैक्स वसूल रहा था। उसकी गैंग के सदस्य लोगों को हवाई फायर कर धमकाते थे। उन्होंने नशे व अपराध के लिए अपना एक अलग ही फ्लैट ले लिया था। जानकारी लगते ही क्राइम ब्रांच ने गैंग को पकड़ने की प्लानिंग की। जैसे ही शाकिर के गुर्गे के बेटे ने फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो डाले तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 



 





क्राइम बांच की टीम काे सूचना मिली थी कि तीन लोग थाना भवंरकुआ क्षेत्र मे राजीव गांधी चौराहे के आसपास पिस्टल लेकर खड़े हैं। सूचना पर टीम भवंरकुआ पुलिस के साथ फोर्ड शोरूम के पास पहुंची, जहां एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर टीम ने दबाेच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम हिमांशु पिता सुरेश पटेल 22 साल निवासी श्याम नगर सुखलिया बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।



 



आराेपी की निशाानदेही पर टीम ने निखिल पिता सोहन यादव (23) निवासी परदेशीपुरा और यासिर पिता जाकिर खान (19) निवासी ट्रेसर विहार राजेन्द्र नगर को पकड़ा। निखिल के पास से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस तथा यासिर खान के पास से एक काले रंग की रिवाल्वर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।



 



वहीं, क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम ने इनके अन्य साथियाें काे कनाड़िया क्षेत्र से पिस्टल व रिवाल्वर लेकर रंगबाजी करते हुए पकड़ा। इन्हाेंने अपना नाम रोहन पिता विलाश वानखेडे (19) निवासी नंदानगर परदेशीपुरा, अमित पिता हरीशंकर गोंदिया (20) निवासी परदेशीपुरा अाैर समीर पिता करामत खान (23) निवासी नूरी काॅलोनी को दबोचा। आरोपियाें के कब्जे से दाे िरवाल्वर अाैर तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।



 



आरोपी यासिर ने बताया कि उसने 10वीं का प्रायवेट फार्म भरा है, वह पाउडर के नशे का आदी है। इसलिए एक अलग फ्लैट ले रखा है। वह यहां अपने दाेस्ताें के साथ पाउडर का नशा करता है। आरोपी यासिर ने बताया कि उसे हथियार रखने का शौक है, इसलिए उसने पिस्टल व कारतूस खरीदे थे।

Videos similaires