पुराने और जर्जर मकानों पर चली जेसीबी

2019-06-20 152

इंदौर. शहर में स्थित अति खतरनाक मकानों को तोड़ने की कार्रवाई गुरुवार से नगर निगम ने शुरू की है। नगर निगम द्वारा 119 मकानों की जांच में 26 मकान अति खतरनाक स्थिति में मिले हैं जिन्हें तोड़ा जाना है। कार्रवाई के पहले बुधवार रात पंढ़रीनाथ थाना क्षेत्र के हरसिद्धि के पास स्थित 100 साल पुराना मकान ढह गया, जिसे निगम की टीम ने सुबह पूरी तरह से जमींदोज कर दिया।

Videos similaires