आवारा कुत्तों ने 3 साल के बच्चे पर हमला किया

2019-06-20 145

मथुरा. यहां बंदरों के आतंक के बाद अब आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बुधवार को शहर की पॉश कॉलोनी शिव बाला नाथ नगर में आवारा कुत्तों ने घर से निकलकर बाहर सड़क पर आए एक तीन साल के बच्चे पर हमला कर दिया। करीब 30 सेकेंड तक कुत्तों का झुंड बच्चे को नोंचता और घसीटता रहा। पार्क में मौजूद लोग जब बच्चे की चीख सुनकर दौड़े तो कुत्ते भाग गए। यह घटना सीसीटवी में कैद हुई है।