अब रायबरेली जेल का वीडियो हुआ वायरल, बंदियों को सजा देते नजर आए दबंग कैदी

2019-06-20 10

punishment of prisoners in raebareli jail video goes viral

रायबरेली। यूपी के जेलों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल होने का सिलसिला जारी है। सुल्तानपुर में बंदियों के साजो-सामान, नोटों और बंदूक की गोलियों के साथ वायरल वीडियो के बाद अब रायबरेली जिला जेल से बंदियों को सजा देने का वीडियो वायरल हो रहा है। दबंग बंदी जेल के अंदर बंदियों को सजा देते नजर आए, जिसे जेल के अंदर बंदियों ने स्मार्ट फोन में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Videos similaires