बीमार बच्ची को लेकर अस्पतालों के चक्कर काटता रहा पिता, मासूम की मौत पर भड़के सीएम योगी

2019-06-20 2

bareilly-govt-hospital-didn-t-admit-a-child-who-was-in-a-critical-condition-child-later-died

बरेली। यूपी के बरेली में सरकारी अस्पताल में लापरवाही की एक डरा देने वाली घटना सामने आई है। डॉक्टरों की लापरवाही ने एक पांच दिन की बच्ची की जान ले ली। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले पर संज्ञान लेते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो डाक्टरों के उपर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। उधर मृत बच्ची के परिजनों ने कोतवाली में दोनों डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तहरीर दी है।

Videos similaires