झारसुगुड़ा. ओडिशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री की जान जोखिम में आ गई। मंगलवार सुबह एक यात्री समलेश्वरी एक्सरप्रेस ट्रेन से खाने-पीने का सामान लेने के लिए ट्रेन से उतरा था। उसके वापस ट्रेन में पहुंचने से पहले ही ट्रेन चल पड़ी। वह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन इस दौरान फिसलकर प्लैटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में फंस गया।