भोजपुर के बिहियां प्रखंड के तेघरा गांव में हुई अगलगी में 35 से ज्यादा घर चपेट में आ गए. दुर्घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. अगलगी के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आग की लपटें इतनी तेज़ थी की कोई भी अपने घर का सामान बाहर नहीं निकाल पाया. घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर बिहियां प्रखंड के सीओ पहुंचे और अगलगी से जले संपत्ति का आकलन किया. अग्निपीड़ितों ने अगलगी का कारण बताते हुए कहा की घटनास्थल के पास ही चोरी-छिपे शराब का निर्माण किया जा रहा था जिससे निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग चारों तरफ फैल गई. हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.