Podcast: PM मोदी का भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘स्वच्छता अभियान’

2019-06-19 117

भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान छेड़ रखा है. इस महा अभियान की शुरुआत मंत्रालयों से हुई और निशाने पर आई वो अफसरशाही जो अपने पद के रसूख के दम पर रिश्वतखोरी में लिप्त थी. ऐसे अधिकारियों की पिछली कारगुज़ारियों की गहन तफ्तीश के बाद उन पर कार्रवाई हुई और उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए किसी को बर्खास्त तो किसी को जबरन रिटायर किया गया. आइए सुनते हैं ये पॉडकास्ट और जानते हैं कि बर्खास्त हुए भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर आखिर मामले क्या दर्ज थे.