VIDEO: सड़क पर सांड हुआ पागल, बुजुर्ग को रौंदा, फिर जो भी दिखा सबको टक्कर मारीं

2019-06-19 256

Watch video: In Rajkot, Bull attacks on people

राजकोट। गुजरात में जेतपुर के पांच पीपला रेलवे स्टेशन रोड पर एक सांड बौरा गया। सांड ने वहां से गुजर रहे लोगों का निकलना मुश्किल कर दिया। उसे बुजुर्ग, जवान और वाहन जो भी दिखा.. सबको टक्कर मारना शुरू कर दिया। कई लोगों को गंभीर चोटें लगीं। भरे बाजार सांड के पागल हो जाने के चलते दहशत फैल गई। यह सांड वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांड किस तरह तांडव मचा रहा है।