VIDEO: शहीद अनिल की पार्थिव देह पहुंची घर, लाल जोड़े में इंतजार कर रही पत्नी हुई बेहोश

2019-06-19 2,622

जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए हिमाचल के ऊना के लाल अनिल कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव में पहुंचा. इस दौरान हर आंख नम हो गई. 26 साल के शहीद अनिल जसवाल का शव जैसे ही पैतृक गांव उपमंडल बंगाणा के सरोह में पहुंचा लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं, उनकी पत्नी ने शादी के जोड़े में शहीद पति को श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान वह बेहोश भी हो गई. बड़ी संख्या में इस दौरान शहीद के घर पर जुटे हुए थे. अनिल जसवाल कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार को आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.