राजस्थान की इस जगह पर रात को अचानक हुई तेज बारिश, 500 भेड़ों की मौत, सैकड़ों तालाब में फंसीं

2019-06-19 113

500 sheep died due to heavy rain in Gayari ka kheda Chittorgarh

ितौड़गढ़। पिछले सप्ताह भट्टी की तरह तपने के बाद अब राजस्थान के कई हिस्सों में प्री मानसून बारिश हो रही है। मंगलवार रात को चितौड़गढ़ में तो बारिश ने मवे शियों पर कहर बरपा दिया, जिससे 500 भेड़ों की मौत हो गई।

हुआ यह कि मारवाड़ के पाली जिले के ग डरिए करीब 3000 भेड़, ऊंट आदि मवेशियों को लेकर मंगलवार शाम को चितौड़गढ़ जिले के गांव गायरी का खेड़ा से गुजर रहे थे। इसी दौरान गडरियों ने रात गायरी का खेड़ा गांव में ही गुजारने का फैसला किया।

ऐसे में गडरिया ने गांव के सूखे तालाब के पास रात को डेरा डाल लिया। तालाब में वर्षों से कभी पानी की आवक नहीं हुई थी। रात को गडरिया ने मवेशियों को तालाब में ठहराकर पास में ही विश्राम करने लगे।

Videos similaires