गोंडा: एंटी रोमियो स्कॉयड की महिला सिपाहियों ने युवक पर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल

2019-06-19 68

anti romeo squad team beaten youth in gonda

गोंडा। यूपी के गोंडा से एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात महिला सिपाहियों की गुंडागर्दी सामने आई है। कैमरे में कैद महिला सिपाहियों की गुंडई वायरल हो रही है, जो जिले के नगर कोतवाली थानाक्षेत्र के चौक बाजार की है।

महिला सिपाहियों ने युवक पर की थप्पड़ों की बरसात

एंटी रोमियों स्क्वायड में तैनात महिला कांस्टेबल की टीम ने दुकान पर काम करने वाले लड़के पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। हद तो तब हो गई जब महिला सिपाहियों के साथ सिविल ड्रेस में सलवार सूट पहने खड़ी डबल स्टार एसआई रितु सिंह ने भी युवक पर हाथ साफ किए, लेकिन फिल्मी स्टाइल में काम करने वाली ये महिला पुलिसकर्मी दुकानदार के गिड़गिड़ाने के बावजूद भी उसकी एक न सुनी और लगातार युवक को थप्पड़ मारती रहीं। महिला सिपाहियों द्वारा की जा रही थप्पड़ों की बरसात का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो गया।

सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ वीडियो

वहीं, जब इस मामले में महिला सिपाहियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह कुछ भी कहने से बचती नजर आईं। बहरहाल, घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: बिजली विभाग के जेई से मारपीट, मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश

Videos similaires