उशोशी से बाइक सवारों ने की बदसलूकी

2019-06-19 1,029

बॉलीवुड डेस्क. अभिनेत्री उशोशी सेनगुप्ता (30) के साथ कोलकाता में कुछ बाइक सवारों ने दुर्व्यवहार और उनके कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की। अभिनेत्री सोमवार रात 11.40 बजे शूटिंग से घर लौट रही थीं। उनकी शिकायत पर मंगलवार रात पुलिस ने 7 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उशोशी ने घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। वे 2010 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

Videos similaires