firing on district panchayat member in prayagraj
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक बार फिर से दिनदहाड़े बदमाशों ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने सफारी से जा रहे जिला पंचायत सदस्य पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वारदात में एक गनर को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में बहादुरपुर ब्लाक के प्रमुख व उनके समर्थकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।