cyclone vayu returns: Gujarat face Flood due to heavy rain
राजकोट। साइक्लोन वायु के पुन: गुजरात की ओर बढ़ने की वजह से समुद्र में उफान आ रहे हैं। राज्य में गिरसोमनाथ समेत कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। थोरडी गांव के पास शांगावाड़ी नदी में बाढ़ आ गई है, जिसकी वजह से आस-पास के इलाकों में जलभराव हो रहा है। वहीं, कोडीनार के आनंदपुर में बिजली गिरने से 10 लोग घायल हुए हैं। ऊना में बीती रात से लेकर अभी तक 4 इंच बारिश दर्ज की गई है और चारों तरफ पानी दिखाई देने लगा है। संवाददाता के अनुसार, सौराष्ट्र के अन्य तटीय क्षेत्र कच्छ, अमरेली, जामनगर और पोरबंदर समेत सभी इलाकों में कल रात से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।