जिले के दमोह देहात थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी के बस स्टैंड पर मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मारने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक महिला को नरसिंहगढ़ बस स्टैंड पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पहले उसके गले से चेन खींची. उसके बाद छीना झपटी होने पर उसको कट्टे से महिला को गोली मार दी. इसके बाद वह बदमाश मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल से जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.