कोडरमा. जिले में जल संकट गहरा गया है। ताल-तलैया सूख चुके हैं। कुएं-चापानल जवाब दे चुके हैं। बड़ी आबादी को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जिले के डोमचांच प्रखंड के ढोढ़ाकोला पंचायत में पेयजल की समस्या से परेशान लोगों को पीने के पानी के लिए सूख के कगार पर पहुंच चुके 20 साल पुराने बंद माइंस में 40 फीट नीचे उतरना पड़ रहा है।