आगरा. निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 रिलीज होने से पहले विवादों में घिर गई है। मंगलवार को आगरा में ब्राह्मण समाज ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र भेजा है। लोगों का कहना है कि, फिल्म में ब्राह्मण समाज को एक अपराधी के रूप में दिखाया गया है। तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है जिससे ब्राह्मण समाज काफी आक्रोशित है। अगर फिल्म को रिलीज से नहीं रोका गया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे और स्वयं सिनेमा घरों पर जाकर फिल्म प्रसारित होने से रोकेंगे।