राजस्थान के श्रीगंगानगर के घड़साना मंडी में सोमवार की देर रात एक युवक और युवती ने पानी से भरी डिग्गी में जान देने के लिए छलांग लगा दी. इसी बीच जलदाय विभाग के कर्मचारियों को इसका पता चल गया और उन्होंने उन लोगों ने ग्रामीणों की मदद से उस युवती को डूबने से बचा लिया लेकिन तब तक डिग्गी में कूदे युवक की डूबकर मौत हो चुकी थी. मृत युवक का नाम घड़साना के वार्ड नंबर 20 का रहने वाला जुगनू बताया जा रहा है. दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का विरोध घटना की वजह मानी जा रही है.