साली को जबरन ले जाना पड़ा महंगा, 4 हो गए गिरफ्तार और जीजा को ढूंढ रही पुलिस

2019-06-18 923

नूंह जिले के करहेड़ा गांव से सोमवार की रात जीजा का साली को घर से जबरन उठाकर ले जाना महंगा पड़ गया. जीजा तो बचकर जैसे-तैसे भाग गया लेकिन उसके चार साथियों को हथियारों- कारतूस के साथ भीड़ ने पकड़कर नगीना पुलिस के हवाले कर दिया. घटना में इस्तेमाल होने वाली स्विफ्ट गाड़ी को तोड़कर भीड़ ने कचूमर निकाल दिया. नगीना पुलिस ने चार आरोपियों सहित 7 - 8 अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण, लूट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है.

Videos similaires