Podcast: सिख ड्राइवर पर ख़ाकी का हमला वर्दी पर दाग़
2019-06-18 49
दिल्ली में डर की भयावह तस्वीर तब दिखी जब एक ड्राइवर के साथ दिल्ली पुलिस की सरेराह और सरेआम भिड़ंत देखी. आरोपों के घेरे में दिल्ली पुलिस है तो सवाल सिख ड्राइवर पर भी उठ रहे हैं. सुनते हैं ये पॉडकास्ट और जानते हैं कि आखिर क्या था पूरा मामला.