bjp mla relative threatens to arto during vehicle checking
यूपी: अधिकारी को धमकाते हुए कहा, 'भाजपा विधायक का भतीजा हूं, कुत्ता बनाकर नंगा करवा दूंगा'फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री के आदेश पर वाहनों की चेकिंग करना अधिकारी को काफी महंगा पड़ा। बाइक रोके जाने पर विधायक के भतीजे ने धौंस दिखाकर अधिकारी को कुत्ता बनाने और नंगा करने की चेतावनी देकर जलील किया। घटना जिले के यात्री कर अधिकारी बीके आनंद के साथ सेंट्रल जेल पुलिस चौकी के पास की है।