एक महीने से बेटी के शव के साथ सोते रहे रिटायर्ड दरोगा और उसकी पत्नी, बेटों ने बताई ये वजह

2019-06-18 2

retired inspector and wife found living with daughter dead body


मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के हथिया फाटक मोहल्ले में रिटायर्ड दरोगा के घर में एक महीने से मृत पड़ी बेटी का सड़ा-गला शव निकाला गया। परिवार के लोग सुबह शव को दफनाने की तैयारी में थे कि मौत और दुर्गंध की जानकारी होने पर मोहल्ले में भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर में रिटायर्ड दरोगा, उनकी पत्नी और बेटी रहते थे। दो बेटे बाहर रहते हैं जो रविवार की रात घर आए थे। परिजन और पुलिस के मुता‌बिक रिटार्यड दरोगा, उसकी पत्नी और मृत बेटी अर्ध विक्षिप्त थे। पुत्री के जिवित होने की आस में उसके शव के साथ रह रहे थे।

Videos similaires