उत्तर-भारत में प्री-मानसून की दस्तक

2019-06-18 180

जयपुर/शिमला/दिल्ली. मंगलवार सुबह से राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है। सोमवार रात जयपुर में 4.1 एमएम और वनस्थली में 17.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जयपुर सहित राज्य कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की और तेज बारिश हो सकती है।