गाजन उत्सव में शिवभक्तों की अनोखी आस्था, अंगारों पर खेलते हैं खतरनाक खेल-The unique beliefs of Shiv devotees in Ghajan festival

2019-06-18 46

पूर्वी सिहंभूम के बहरागोडा प्रखंड के भंडारशोल शिवमंदिर में आस्था का अनोखा रूप देखने को मिल रहा है. गाजन उत्सव के मौके पर शिव भक्तों ने अग्नि पाठ कर भगवान शिव के प्रति आस्था प्रदर्शित की. भोक्ताओं ने आग के अंगारे में नंगे पैर चलना, आग पर उल्टे सिर झुलना, सड़क पर लोट कर शिव मंदिर तक पहुंचना समेत कई खतरनाक खेलों को प्रदर्शित किया गया. आस्था के इस रूप को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. भोक्ता गांव के तालाब में स्नान के बाद मंदिर पहुंचे पुजारी परशुराम पंडा ने विधिवत पूजा अर्चना की. गाजन पर्व के अवसर पर शिव मंदिर परिसर में एक सप्ताह तक मेले का आयोजन होता है. ऐसी मान्यता है कि गाजन पर्व पर लोगों की मन्नतें जरूर पूरी होती है.

Videos similaires