केलांग के मनोहारी शाशुर गोन्पा में पर्यटकों की बढ़ी आमद

2019-06-17 32

लाहौल घाटी के प्रचीन व प्रसिद्ध बौद्ध मठ में इन दिनों सैलानियों की आमद में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. करीब चार सौ साल पुराने इस बौद्ध मठ में बौद्ध धर्म से संबंध रखने वाले पवित्र ग्रंथों के साथ साथ नायाब मूर्ति और दीवार चित्र अंकित हैं, जो गोन्पा में आने वाले लोगों को अनायास ही अपनी ओर खींच लेते हैं.

Videos similaires