बाइक सवार बदमाशों ने ऐसे किया ज्वेलरी पर हाथ साफ, देखें CCTV

2019-06-17 88

जबलपुर जिले के हटा थाना के पास न्यू दीप ज्वेलर्स पर दो बाइकों पर चार बदमाश पहुंचे जिसमें से दो अंदर गए. एक ने चांदी की ताबीज खरीदी और उसके पैसे भी दे दिए. वहीं साथ में आए चोर ने अंगूठी देखने के बहाने 15 अंगूठी का पैकेट और एक सोने की चेन पर हाथ साफ कर लिया और दोनों फरार हो गए. जब तक दुकानदर बाहर आया चोर वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Videos similaires