एसीबी ने डिस्कॉम के लाइनमैन और जेई को किया रिश्वत लेते गिरफ्तार

2019-06-17 145

झालावाड़ एसीबी टीम ने सोमवार को जिले के रटलाई कस्बा स्थित जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के लाइनमैन को कृषि कनेक्शन का ट्रांसफार्मर बदलने की एवज मे 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो धर दबोचा, आरोपी लाइनमैन आरिफ मोहम्मद यह रिश्वत की राशि जेईएन निशांत दिव्यांशु के इशारे पर ले रहा था, एसीबी टीम ने इस मामले मे लाइनमैन आरिफ व जेईएन निशांत दिव्यांशु को गिरफ्तार कर लिया है.

Videos similaires