बारां शहर के कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसी ही चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लेकिन बाइक चोर पुलिस पकड़ से अब भी दूर है. बारां शहर में पिछले एक माह में बाइक चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी हैं लेकिन एक भी बाइक चोर को पुलिस पकड़ नहीं पाई है. बारां के पशु चिकित्सालय के सामने दुकान पर खड़ी लोकेश पारेता नाम के युवक की बाइक को चोर शातिर तरीके से चुराकर फरार हो गया लेकिन चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बाइक मालिक लोकेश पारेता ने सीसीटीवी का फुटेज देकर कोतवाली में बाइक चोरी होने का मामला दर्ज कराया है.