Video: बीच सड़क तलवार लेकर दिल्ली पुलिस के सिपाहियों से भिड़ा ड्राइवर और उसके बाद...

2019-06-17 9,111

video-delhi-tempo-driver-attacks-policeman-with-sword-then-cops-responded-in-their-way

नई दिल्ली। उत्तर दिल्ली में रविवार को सड़क पर हुए एक विवाद में एक टैंपो ड्राइवर ने एक पुलिसकर्मी को तलवार दिखाकर डराने धमकाने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिसकर्मी दौड़कर अन्य पुलिसवालों को बुला लाया और इसके बाद तलवार दिखा रहे शख्स की लाठी डंडों के जिस तरह पिटाई हुई उसका पूरा वीडियो किसी ने किसी इमारत की छत से बना लिया। वीडियो में साफ दिख रहे है कि शख्स तलवार के बल पर पुलिस वालों को डरा धमका रहा है जिसके चलते वे 5 से 6 की संख्या में होते हुए भी पीछे हट जा रहे हैं।

गुस्से में मानो पागल ही हो गया था टैंपो ड्राइवर वीडियो में सबसे पहले टैंपो वाले सिख ड्राइवर को एक पुलिस वाले तलवार दिखाकर डराते देखा जा सकता है। इसपर पुलिस वाला घबराकर वहां से अगली गली में चला जाता है और बाकी पुलिस वालों को इसकी खबर देता है। 5-6 पुलिसकर्मियों के आने के बावजूद आरोपी डरता नहीं बल्कि तलवार दिखाकर सबको पीछे करता है। इतनें में कोई पीछे से उसे कसकर पकड़ लेता है और फिर तो उसपर जो लाठी डंडे बसरे कि क्या ही कहना। पुलिस ने बिना दया किए उसको जमकर कूटा। अजीब बात ये है कि इसके बाद भी शख्स शांत रहने की जगह उतना ही गुस्सा दिखा रहा है।

Videos similaires