स्टार्टअप कंपनी ने बनाई फोल्डिंग विंग्स वाली फ्लाइंग कार

2019-06-16 292

गैजेट डेस्क. अमेरिकन स्टार्टअप कंपनी नेक्स्ट फ्यूचर मोबिलिटी एक ऐसी कार बनाने जा रही है जो दिखने में बिल्कुल स्टैंडर्ड एसयूवी की तरह होगी लेकिन ये अपने फोल्डिंग विंग्स की मदद से उड़ान भी भरेगी। कंपनी ने इस फ्लाइंग कार को अस्का नाम दिया है। जापानी भाषा में इसका मतलब उड़ती चिड़िया होता है। यह एक eVTOL व्हीकल है, यानी वह इलेक्ट्रिक व्हीकल जो वर्टिकल टेकऑफ और लैडिंग करता है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires