बीएचयू परिसर में छात्रों का हंगामा

2019-06-15 577

वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में शनिवार को एक तेज रफ्तार वाहन ने दो छात्रों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल छात्रों को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। एक छात्र की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही छात्र आक्रोशित हो गए। उन्होंने बीएचयू परिसर में खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी।



 







सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा। वहीं पुलिस पर छात्रों ने पथराव कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। आगजनी और पथराव के बाद परिसर में अफरा तफरी का माहौल है। फिलहाल, एक बार फिर कैंपस में फोर्स तैनात है। सूत्रों के मुताबिक फॉर्च्यूनर गाड़ी किसी बीजेपी नेता की बताई जा रही हैं।

Videos similaires