लखनऊ. जिले के फैजाबाद रोड स्थित डीपी बोरा पेट्रोल पंप के पास करीब 40 फीट गहरे सीवर लाइन की सफाई करते हुए दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सफाई करते समय सीवर से निकली जहरीली गैस से दम घुटने की वजह से दोनों मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मी दोनों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं पाए। बाद में किसी तरह दोनों शवों को बाहर निकाला गया। एक साथ दो शवों को देखकर पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का मााहैल पैदा हो गया।
दोनों लोग शनिवार की दोपहर 12:00 बजे के करीब सीवर की सफाई करने के लिए अंदर दाखिल हुए थे। मूल रूप से असम निवासी नाबालिग मैदुल ने बताया की ठेकेदार शहाबुद्दीन व रब्बुल समेत 5 लोग सफाई करने के लिए आए थे।